प्रेस क्लब में दी गई स्व. विजेंद्र आमाडारे को श्रद्धांजलि

प्रेस क्लब में दी गई स्व. विजेंद्र आमाडारे को श्रद्धांजलि

छिंदवाड़ा विगत दिनों छिंदवाड़ा नवभारत के संपादक विजेंद्र आमाडारे का बीमारी के कारण इलाज के दौरान नागपुर में निधन हो गया था। सोमवार को छिंदवाड़ा प्रेस क्लब भवन में स्व.विजेंद्र आमाडारे को श्रद्धांजलि दी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन पांडे ने श्री आमाडारे के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। और पुष्प माला अर्पित किये सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर प्रेस क्लब सचिव गिरीश लालवानी, उपाध्यक्ष शक्ति दुबे, नीरज चौहान, सहसचिव आफ़ाक हुसैन, राजेश सनोडिया, अनुरूप तोमर, गोपी ठाकुर, अजय ब्रह्मवंशी, संतोष सिंगोतिया ,गोलू राजपूत सहित  अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर दिवंगत  विजेंद्र आमाडारे के बेटे वैभव आमाडारे शामिल हुए।