तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग 6 लोगों की मौत
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण आग 6 लोगों की मौत
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में स्थित एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिससे कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है।प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार छह लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में भीषण हादसा हो गया। यहां अस्पताल में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। जिले के पुलिस और अग्निशमन अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सभी लोग अस्पताल की लिफ्ट में बेहोश पाए गए थे। वही बहुत से मरीज को तत्काल निकटवर्ती सरकारी अस्पताल में सिफ्ट किया गया अस्पताल में आग कैसे लगी इस बात का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि शुरुआती जांच में कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
