गौधूलि बेला में होगा रावण दहन

गौधूलि बेला में होगा रावण दहन

छिन्दवाड़ा:शोभायात्रा आज 3 बजे दशहरा मैदान के लिए प्रस्थान करेंगी। यह शोभायात्रा छोटी बाजार से प्रारंभ होकर मेन रोड, पुराना छापाखाना से होते हुए बुधवारी बाजार से राज्यपाल चौक से ठीक 5 दशहरा मैदान पहुंचेगी। मंडल संरक्षक सतीश दुबे लाला ने बताया कि मंडल के संकल्प के अनुसार व रावण पुतले का दहन श्री रामचंद्र जी के द्वारा 51 फुट रावण के पुतले का दहन गोधूलि बेला में किया जायेगा

अर्थात 6.30 बजे किया जाएगा। इस वर्ष हैदराबाद से आई इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी की जायेगी। रावण पुतले की ऊंचाई 51 फट होगी। रावण पुतला दहन के पश्चात शोभायात्रा दशहरा मैदान से निकल कर जिला अस्पताल के सामने से फव्वारा चौक, गोलगंज से मेन रोड होते हुए पुनः 8 बजे स्थानीय छोटे बाजार रंगमंच पर पहुंचेगी एवं 9 बजे बजे से अहिरावण वध, रावण वध एवं राम राज्य तिलक की लीला खेली जावेगी।