OnePlus 7 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन हुए लीक, जानें क्या है खास

वनप्लस 14 मई को OnePlus 7 Pro लॉन्च करने वाला है। फोन के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कई अलग-अलग लीक्स में बताया जा चुका है। वनप्लस 7 प्रो के बारे अब एक और लीक सामने आई है जिसमें फोन के डीटेल स्पेसिफिकेशन शीट को देखा जा सकता है। स्लैशलीक द्वारा जारी किए गए वनप्लस 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन शीट में फोन के सभी डीटेल्स के बारे में बताया गया है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है डिस्प्ले। वनप्लस 7 प्रो में 3120X1440 पिक्सल रेजॉलूशन, 556 PPI के साथ 6.67 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। डिस्प्ले का अधिकतम रिफ्रेश रेट 90Hz है।

फोन 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज, 8जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज वेरियंट में आएगा। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। वनप्लस 7 प्रो दुनिया का पहला फोन होगा जो UFS 3.0 के साथ आएगा।

 

फटॉग्रफी के लिए इसके रियर में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 16 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आने वाले इस फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, लेजर ऑटोफोकस, कंटिन्यूअस ऑटोफोकस जैसे फीचर दिए गए हैं। फोन के कैमरे से 4K विडियो शूट किया जा सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। इस कैमरे से 1080 पिक्सल के विडियो शूट किए जा सकते हैं।

वनप्लस 7 प्रो ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा। फोन को पावर देने के लिए 4,000mAh की बैटरी मौजूद है जो वॉर्प चार्ज 30 सपॉर्ट के साथ आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *