Nokia के दो स्मार्टफोन्स को मिल रहा ऐंड्रॉयड 10 अपडेट, जुड़ेंगे कई धांसू फीचर्स

 
नई दिल्ली

HMD Global अपने दो स्मार्टफोन्स नोकिया 4.2 (Nokia 4.2) और नोकिया 3.2 (Nokia 3.2) के लिए ऐंड्रॉयड 10 अपडेट रोल आउट कर रहा है। इन दोनों स्मार्टफोन से पहले Nokia 8.1, Nokia 7.2, Nokia 7 Plus, Nokia 7.1, Nokia 6.1 Plus, Nokia 6.1, और Nokia 2.2 को ऐंड्रॉयड 10 अपडेट मिल चुका है। नोकिया के ये दोनों स्मार्टफोन पिछले साल ऐंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किए गए थे।

मिलेंगे ये धांसू नए फीचर्स
अपडेट इंस्टॉल करने के बाद नोकिया यूजर्स को बेहतर कंट्रोल्स के लिए जेस्चर नेविगेशन, स्मार्ट रिप्लाई, पहले से बेहतर नेविगेशन कंट्रोल, डेटा प्रटेक्शन के लिए बेहतर प्रिवेसी कंट्रोल जैसे फीचर्स इन दोनों स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेंगे। इसके अलावा डिजिटल वेलबींग फैमिली लिंक का फीचर भी मिलता है जिससे पेरेंट्स डिजिटल रूल सेट कर सकते हैं।

आप तक कब पहुंचेगा अपडेट
कंपनी ने यह अपडेट स्टेज में रोल आउट किया है। 10 फीसदी यूजर्स तक यह अपडेट 9 अप्रैल तक पहुंच चुका है। 12 अप्रैल तक 50 पर्सेंट यूजर तक यह अपडेट पहुंच जाएगा। 14 अप्रैल तक सभी यूजर्स तक यह अपडेट पहुंच जाएगा।

नोकिया 4.2 और नोकिया 3.2 में हैं ये खूबियां
नोकिया 4.2 में 1520X720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.71 इंच का एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच और 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई पर काम करने वाला यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर से लैस है। वहीं नोकिया 3.2 में 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह फोन 2GB और 3GB रैम ऑप्शन में मिलता है। नोकिया 3.2 में f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *