NDRF के 49 और जवान कोरोना पॉजिटिव अम्फान राहत कार्य के बाद बंगाल से लौटे 

 
भुवनेश्वर 

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वायरस तेजी से सुरक्षाबलों में भी फैल रहा है. आपदा की स्थिति में राहत की आस राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) भी कोरोना की चपेट में आ गए. ओडिशा में एनडीआरएफ के 49 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक जवान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट चंद रोज पहले पॉजिटिव आई थी.

इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से लौटे एनडीआरएफ के 50 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. यह सभी जवान उस दल का हिस्सा हैं, जो पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत कार्य के लिए गया था. राहत कार्य के बाद ओडिशा के कटक में मुंडाली लौटे एनडीआरएफ के 177 जवानों को क्वारनटीन किया गया था.
 

कोरोना पॉजिटिव सभी जवान एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन के बताए जाते हैं. एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. मुंडाली में एनडीआरएफ के एक इंस्पेक्टर ने आजतक को बताया कि पश्चिम बंगाल से लौटे जवानों में से एक में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए.
जब जवान का कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जो राहत कार्य के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे थे. 49 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी तरह बालासोर जिले के चांदीपुर में DRDO की इकाई मिलिट्री विंग ऑफ प्रूफ एंड एक्सपेरिमेंटल इस्टेब्लिशमेंट (PXE) के दो जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
 
सूत्रों की मानें तो पहले उनका उपचार कोलकाता के कमांड अस्पताल में चला. बाद में उन्हें बैरकपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. बालासोर के सीडीएमओ ने विशेषज्ञों की एक टीम के साथ 7 और 8 जून को पीएक्सई परिसर का दौरा किया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *