Motorola One Action भारत में 23 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस और कीमत

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने 23 अगस्त को भारत में होने वाले इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट्स भेजे हैं, जिसमें Moto One Action लॉन्च हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने प्रेस इनवाइट में किसी डिवाइस का नाम नहीं बताया है। इसके बावजूद कंपनी की ओर से इस्तेमाल किए गए हैश टैग #CaptureTheAction से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह डिवाइस कैमरा सेंट्रिक Moto One Action हो सकता है।

सामने आए लीक्स और रेंडर्स के मुताबिक, Moto One Action में 2520X1080 पिक्सल्स रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच का एलसीडी पैनल दिया जाएगा। फोन पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा और इसका बैक पैनल प्लास्टिक फिनिश वाला हो सकता है। 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाला यह डिवाइस सैमसंग के Exynos 9609 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali G72 GPU दिया जाएगा।

मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Moto One Action सेल्फी क्लिक करने के शौकीन यूजर्स के लिए बेहतरीन होगा। इस डिवाइस में रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा और हाल ही में सामने आए एक लीक में उसके सेंसर्स के डीटेल्स भी शेयर किए गए हैं। कैमरा मॉड्यूल में 13 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के अलावा, एक डेफ्थ सेंसर और एक वाइड ऐंगल 'ऐक्शन कैम' 117 डिग्री 'फील्ड ऑफ व्यू' के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए भी पंचहोल सेटअप में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

संभावित कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हो सकता है और ऐंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है लेकिन फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि Moto One Action हाल ही में लॉन्च हुए Moto One Vision से सस्ता होगा। कीमत की बात करें तो यह 299 यूरो (करीब 24,000 रुपये) के प्राइस टैग पर लॉन्च हो सकता है। कंपनी डिवाइस के कई वेरियंट लॉन्च कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *