Mi A3 vs Redmi Note 7 Pro: जानें, दोनों स्मार्टफोन्स में कौन सा बेहतर

शाओमी ने अपना ट्रिपल कैमरा स्मार्टफोन Mi A3 Android One भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि बेहतरीन फीचर्स वाले इस डिवाइस की कीमत मिडरेंज सेगमेंट में मौजूद कंपनी के Redmi Note 7 Pro से भी कम रखी गई है। शाओमी ने इससे पहले रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत भी 1,000 रुपये कम कर दी गई है। ऐसे में शाओमी के ये दोनों स्मार्टफोन्स एकदूसरे को मिडरेंज सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अगर आप Redmi Note 7 Pro खरीदने जा रहे थे और Mi A3 लॉन्च के बाद कन्फ्यूज हैं, तो आइए देखते हैं कि दोनों डिवाइसेज में से कौन सा बेहतर है,

डिस्प्ले
Mi A3 में 6.08 इंच का एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजॉलूशन 720×1520 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। वहीं, Redmi Note 7 Pro में 6.53 इंच का फुल HD+ डॉट नॉच डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 2340 ×1080 पिक्सल है।

प्रोसेसर
Xiaomi Mi A3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, वहीं रेडमी नोट 7 प्रो ऑक्टा कोर 2.0 GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज
Mi A3 में 4GB और 6GB रैम के साथ UFS 2.1 सपॉर्ट वाले दो स्टोरेज ऑप्शन 64GB और 128GB दिए गए हैं। वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो के भी दो रैम ऑप्शन- 4GB, 6GB मौजूद हैं, जो 64GB और 128GB स्टोरेज के साथ आते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम
शाओमी Mi A3 में ऐंड्रॉयड वन ओएस दिया गया है, वहीं रेडमी नोट 7 प्रो ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड MIUI 10 पर चलता है।

रियर कैमरा
Mi A3 में रियर पैनल पर 48MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो 48MP+5MP सेंसर वाले ड्यूल कैमरा से लैस है।

फ्रंट कैमरा
सेल्फी के लिए Mi A3 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का AI फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी
Mi A3 में में बैकअप के लिए 4,030mAh की बैटरी और रेडमी नोट 7 प्रो में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कलर ऑप्शन
Mi A3 को 'नॉट जस्ट ब्लू','मोर दैन वाइट' और 'काइंड ऑफ ग्रे' कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है, जिनपर अलग-अलग पैटर्न्स दिए गए हैं। वहीं, रेडमी नोट 7 प्रो नेप्ट्यून ब्लू, नेबुला रेड और स्पेस ब्लैक कलर में मिलता है।

कीमत
Mi A3 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है, जो पहले 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत है। वहीं, स्मार्टफोन के दूसरे 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। बात करें Redmi Note 7 Pro की तो इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम +64GB स्टोरेज की है। वहीं, 6GB रैम +128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन का 6GB + 64GB वेरियंट भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *