Ashes 2019: ओपनर बर्न्स के पहले शतक से इंग्लैंड बढ़त की ओर, दूसरे दिन चार विकेट पर बनाए 267 रन

नई दिल्ली
ओपनर रोरी बर्न्स (125*) के पहले टेस्ट शतक और कप्तान जो रूट (57) की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में बढ़त लेने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में चार विकेट पर 267 रन बना लिए हैं। बर्न्स के साथ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम महज 17 रन पीछे है जबकि छह विकेट शेष हैं।

पूरे दिन बल्लेबाजी करने वाले सरे के 28 वर्षीय बल्लेबाज बर्न्स के सलामी जोड़ीदार जैसन राय (10) जल्द आउट हो गए थे लेकिन उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ दूसरे विकेट पर 132 रन की साझेदारी की। रूट अपना 42 वां अर्द्धशतक लगाकर सिडल की गेंद पर कैच आउट हुए। गेंद बदलने के बाद पैटिनसन ने जो डेनले (18) और कमिंस ने जोस बटलर (05) को पवेलियन भेज दिया। उसके बाद बर्न्स और स्टोक्स अब तक 73 रन जोड़ चुके हैं।

 इंग्लैंड ने शुक्रवार को पहले दिन के स्कोर बिना क्षति के दस रन से आगे खेलना शुरू किया था। पहले सत्र में मेजबान टीम ने एक विकेट खोया था और टीम के स्कोर पर 61 रन और जोड़ लिए थे। जेसन राय ने आठवें ओवर में जेम्स पैटिनसन की गेंद पर स्मिथ को दूसरी स्लिप में कैच दे दिया था। बर्न्स को पैट कमिंस की एक बाउंसर हेलमेट पर लगी थी लेकिन इस बल्लेबाज ने मोर्चा संभाल लिया। कप्तान रूट का भी उन्हें अच्छा साथ मिला जो चौथे क्रम की जगह तीसरे क्रम पर उतरे।

 मैच का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के नाम रहा था। गेंदबाजी से छेड़खानी प्रकरण में एक वर्ष के प्रतिबंध भुगतने वाले इस बल्लेबाज ने 16 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए अपनी पहली ही पारी में शतक ठोक दिया। स्मिथ के इस शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में 284 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। वर्ना एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 122 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *