आज विधायक पद की शपथ लेंगे CM कमलनाथ, ऐसा रहा है अबतक का सियासी सफर

भोपाल

छिंदवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज सोमवार को विधायक पद की शपथ लेगें। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति उनको विधायक पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस दौरान सभी विधायक मौजूद रहेंगें।हाल ही में सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की हैं, उन्होंने बीजेपी के विवेक साहू को हराया था।इससे पहले 17 दिसम्बर को कमलनाथ ने मुखमंत्री पद की शपथ ली थी। तब कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद थे। वे विधानसभा के सदस्य नहीं थे। अब चुनाव जीतने के बाद वे शपथ लेकर विधानसभा के सदस्य बन जाएंगे।

दरअसल, नियम के मुताबिक मुख्यमंत्री बनने के छह महिने के अंदर विधानसभा का सदस्य होना जरुरी है।जिसकी अवधि 16 जून को समाप्त हो रही है।  इसी के चलते हाल ही में हुए उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा सीट से चुनाव लड़ा था और विजयी हुई। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ 22 राउंड की वोटों की गिनती के बाद 24509 मतों से विजयी हुए थे। सीएम कमलनाथ को 112220 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू को 87711 मिले। दीपक सक्सेना यहां से विधायक चुने गए थे, लेकिन सीएम कमलनाथ के लिए उन्होने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उपचुनाव हुआ, जिसमे कमलनाथ जीते। अब आज दस जून को वे विधायक पद की शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति उन्हें शपथ दिलाएंगें और इसी के साथ वे विधानसभा के सदस्य हो जायेंगे। वही अगले महिने विधानसभा का सत्र शुरु होने जा रहा है।

दूसरा मौका है जब सीएम के सदन में नहीं होगी शपथ

यह दूसरा मौका है जब किसी मुख्यमंत्री को विधानसभा सत्र से हटकर शपथ दिलाई जा रही है। इसके पूर्व 2006 में भी तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 12 मई को तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने विधानसभा सत्र के पहले विधायक की शपथ दिलाई थी।

आठ बार रह चुके हैं सांसद

कमलनाथ ने स्कूली शिक्षा देहरादून स्कूल से की. इसके बाद सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। वह 1979 में पहली बार छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए। इसके बाद वह लगातार आठ बार छिंदवाडा से सांसद रहे। उन्होंने सीट छोड़ी तो उनके बेटे नकुलनाथ सांसद चुने गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *