मध्य प्रदेश में यहां कर्जमाफी न होने से दुखी किसान ने की खुदकुशी

खरगोन
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से किसान खुदकुशी का मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने साहूकारों के ब्याज और वसुली से तंग आकर कीटनाशक पी लिया और आत्महत्या कर ली।घटना के बाद जिलेभर में हड़कंप मच गया है। इधर परिवार ने सरकार पर कर्जमाफी ना होने का आरोप लगाया है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के दसनावल के बड़ा टांडा में किसान दीलू पिता रोइदास (34) ने खेत में कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किसान पर कर्ज था और वह सरकार द्वारा कर्जमाफी न होने से परेशान रहता था, इसी परेशानी के चलते उन्होंने आज बुधवार को  खेत में जाकर फसलों के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कीटनाशक पी लिया था,हालांकि खेत के काम करने वालों को जैसे ही यह बात पता चली वे उसे आनन फानन मे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।

किसान दीलू के परिजनों का कहना है कि उसने साहूकारों से कर्ज ले लिया था। इसके साथ ही कर्जमाफी के लिए आवेदन भी किया था, लेकिन अभी उसका कर्जा माफ नहीं हुआ था। साहूकार बार-बार उससे अपना पैसा मांग रहे थे। इसी चिंता में दीलू ने जहर खा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की बात कही। 

बता दे कि किसान आत्महत्या का मामला उस वक्त सामने आया है जब अगले महिने खरगोन में चुनाव होने है और कांग्रेस सरकार कर्जमाफी का दावा कर रही है और बीजेपी ने इसे किसानों के साथ धोखा बताया है। किसानों को मुद्दा बनकर दोनों ही पार्टियां राजनीति करती आई हैं, लेकिन हकीकत यह है कि किसानों की स्तिथि आज भी वही है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *