38 लाख रुपये की लूट के खुलासे में जुटीं 7 जिलों की स्वाट और एसटीएफ टीमें

 अंबेडकरनगर 
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले स्थित टांडा थाना इलाके के छज्जापुर में मंगलवार को चार बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक पुलिस लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी है। हालांकि, लुटेरों की तलाश में एक दर्जन से अधिक जिलों के स्वाट टीम के साथ एसटीएफ भी लगी है। 

इसके अलावा आईजी अयोध्या टांडा में कैंप कर खुलासे के लिए पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, लेकिन इसका भी कोई नतीजा नहीं निकल सका है। एसपी का दावा है कि लुटेरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी की फुटेज का सहारा लिया जा रहा है। इतना ही नहीं, स्थानीय लोगों से भी एसटीएफ व स्वाट टीम लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो उसने करीब चार दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है। 
 

क्या था पूरा मामला? 
गौरतलब है कि टांडा थाना इलाके में 27 अगस्त को बाइक सवार लुटेरों ने आईसीआईसीआई बैंक में घुसकर 38,37,300 रुपये की लूट की और फरार हो गए। लुटेरों की तलाश के लिए अंबेडकरनगर, बस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, सुलतानपुर, गोरखपुर, फैजाबाद की पुलिस टीमों के साथ स्वाट टीम को घटना के वर्कआउट के लिए लगाया गया है। इसके अलावा अयोध्या आईजी डॉक्टर संजीव गुप्ता भी टांडा में कैंप किए हुए हैं और लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। 
 
एएसपी ने भी किया कार्रवाई का दावा 
एएसपी अवनीश कुमार मिश्रा का दावा है कि करीब 40 से अधिक लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर अलग-अलग जगहों पर रखकर पूछताछ की जा रही है। जिले के बाहर के अपराधियों से लेकर जिले भर के थानों से संबंधित बदमाशों को ट्रेस किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *