250 इंटर्नशिप पोस्ट के लिए ट्यूलिप पोर्टल में जाकर करें रजिस्ट्रेशन

रायपुर
रायपुर स्मार्ट सिटी लि. इंजीनियरिंग और सामाजिक क्षेत्र की पढ़ाई करने वाले युवाओं के अलावा एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस और नर्सिंग के युवाओं को भी इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। इसके लिए युवाओं को ट्यूलिप इंटर्नशिप के पोर्टल में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद चयनित युवाओं को रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के साथ जुड़कर रियल टाइम इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।

इसके लिए बी. टेक, बी.प्लान, बी.टेक सिविल, बी.आर्किटेक, बी.टेक आईटी/सीएस/मैकेनिकल/कैमिकल/इलेक्ट्रिकल, बीएससी हार्टीकल्चर, बीए इकोनॉमिक/सोशलॉजी/एनवायरमेंटल स्टडी, बीएससी वेटरनरी साइंस, बीए, बीएससी, बीसीए, बी.कॉम, बीजेएमसी, बीपीटी, बीडीएस, एमबीबीएस, बीएचएमएस, बीएएमएस और नर्सिंग के छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित है। इस इंटर्नशिप को पूरा करने वाले युवाओं को ट्यूलिप इंटर्नशिप सर्टिफिकेट रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा दिया जाएगा।

भारत सरकार के ट्यूलिप इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत शहर विकास योजनाओं से युवाओं को जोड़कर रियल टाइम अनुभव उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित  है। इसके लिए विभिन्न विषयों पर 250 इंटर्नशिप पोस्ट पर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। ऐसे  उम्मीदवार जिनके अंतिम वर्ष के रिजल्ट को आए हुए 18 महीने से अधिक का समय नहीं हुआ है वे ट्यूलिप पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क विभाग में अथवा दूरभाष क्र.-7970003285 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *