हॉलीवुड एक्ट्रेस ने सुनाई दिल दहलाने वाली दास्तां, मां ने ही कराया था रेप

 नई दिल्ली 
हॉलीवुड एक्ट्रेस डैमी मूर ने गुड मॉर्निंग अमेरिका नाम के एक शो में दहला देने वाला खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शराबी मां ने महज 500 अमेरिकी डॉलर्स के लिए एक शख्स को डैमी का रेप करने दिया था. इससे भी ज्यादा हैरत में डालने की बात ये है कि जब उनकी मां ने डैमी के साथ ऐसा किया तो वह सिर्फ 15 साल की थीं. हालांकि डैमी ने बाद में ये भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि होश में रहते हुए उनकी मां कभी उस शख्स को ऐसा करने देतीं.

डैमी के इस खुलासे ने उन्हें अचानक से चर्चा में ला दिया है. ट्विटर पर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं और अपना ओपिनियन दे रहे हैं. इससे पहले डैमी ने हार्पर्स बाजार के साथ इंटरव्यू में एस्टन कुचर के साथ बिगड़ते अपने रिश्तों पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि उनकी शादी खतरे में है. डैमी ने बताया कि उनके पति एस्टन उन्हें बाथटब में दो महिलाओं के साथ मिले थे और वह उन्हें धोखा दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बदकिस्मती से गिर गए उनके बच्चे के बारे में भी बात की.

अपने बच्चे के बारे में डैमी ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं इसे इस तरह से देखती हूं- मेरे लिए ये बहुत जरूरी था कि मैं नैचुरल चाइल्डबर्थ करूं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि मैं हर एक पल को महसूस करना चाहती हूं. इसके साथ मुझे दर्द भी झेलना था. ईमानदारी से कहूं तो मैं अपनी जिंदगी का एक भी लम्हा मिस नहीं करना चाहती थी, उस टैक्सचर को, चाहे उसका मतलब दर्द को महसूस करना ही क्यों न हो."
 
डैमी मूर के शादीशुदा जीवन की बात करें तो एस्टन के साथ उनकी शादी साल 2005 में हुई थी. डैमी की एस्टन के साथ शादी साल 2013 में टूट गई थी. डैमी की कुल तीन शादियां हुईं. उनकी पहली शादी फ्रेडी मूर के साथ साल 1980 में हुई और 5 साल बाद उनकी ये शादी टूट गई. 1987 में डैमी ने ब्रूस विल्स के साथ शादी की और साल 2000 में दोनों अलग हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *