हिंदू नववर्ष चेट्रीचंड और गुड़ी पाड़वा पर तामझाम नहीं

रायपुर
हिंदू नववर्ष की बुधवार को शुरूआत हुई। इस दिन से हिंदी नवर्ष विक्रम संवत् 2077 शुरू हो रहा है। इस मौके पर चैत्र नवरात्रि, चेट्रीचंड और गुड़ी पाड़वा व्यक्तिगत रूप से मनाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी समुदाय द्वारा इस अवसर पर किए जाने वाले सामूहिक आयोजन रद्द कर दिए गए हैं।

छग सिंधी पंचायत के प्रदेश प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने बताया चेट्रीचंड महोत्सव घरों घर व्यक्तिगत रूप से मनाया जा रहा है। विगत दिवस मोबाइल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रशासन के निर्णय का सम्मान करते हुए चेट्रीचंड मनाया जाएगा। 25 मार्च को भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस पर प्रात:8 से 10 बजे हर घर बहराणा साहब की पूजा अर्चना के बीच भगवान झूलेलाल का दूग्धाभिषेक किया गया। तत्पश्चात आरती की गई।

हिन्दू नववर्ष महाराष्ट्रीयन समुदाय द्वारा गुड़ी पाड़वा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर घरों घर गुड़ी बांधी गई। महाराष्ट्र मंडल में गुड़ी पाड़वा के मौके पर पूर्व निर्धारित सामूहिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। महाराष्ट्रीयन समुदाय व्यक्तिगत रूप से विधि पूर्वक गुड़ी पाड़वा पर्व मना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *