सांसद रेणुका सिंह का मंत्री बनना लगभग तय, PMO से पहुंचा फोन

सरगुजा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से सरगुजा सीट पर फतेह करने वाली रेणुका सिंह को मंत्री बनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ में अब तक सिर्फ एक सांसद को ही पीएमओ से फोनकॉल आया है, वो रेणुका सिंह ही हैं. अब तक राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, रामविचार नेताम और दुर्ग सांसद विजय बघेल के नाम पर चर्चा हो रही थी, लेकिन अब नया नाम रेणुका सिंह का सामने आया है. मंत्री बनने की दौड़ में शामिल सरोज पांडेय ने रेणुका सिंह को बधाई दे दी है. फेसबुक पर सरोज पांडेय ने रेणुका सिंह के साथ फोटो भी शेयर की है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में संभागवार परिणाम में बीजेपी का सबसे बुरा हाल सरगुजा में ही हुआ. यहां की सभी 14 सीटों पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. फिर भी लोकसभा चुनाव में सरगुजा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी मजबूत मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक रेणुका सिंह को मैदान में उतारा. तेजतर्रार छवि वाली रेणुका सिंह का सीधा मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी खेलसाय सिंह से था. आदिवासी नेता रेणुका सिंह को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत मिली.

बीजेपी ने सरगुजा से कमलभान सिंह मरावी का टिकट काटते हुए रेणुका को टिकट दी. रेणुका सिंह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रही चुकी हैं. वे अनुसूचित जनजाति की तेजतर्रार नेत्री के तौर पर भी जानी जाती हैं. रेणुका सिंह प्रेमनगर से विधायक दो बार निर्वाचित हुई हैं. 2003 से 2005 तक महिला बाल विकासअ मंत्री भी रही हैं. वे 2005 से 2013 तक सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष भी थीं.

रेणुका सिंह दो बार प्रेम नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक रह चुकी हैं. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने पहले कार्यकाल में रेणुका को महिला और बाल विकास मंत्री बनाया था. हालांकि, साल 2013 के विधान सभा चुनाव में वे प्रेम नगर विधानसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार खेलसाय सिंह से 18 हजार मतों से हार गई थीं. इसके बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया, लेकिन लोकसभा चुनाव में उतारा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *