लोकसभा चुनाव: 11 को जारी हो सकती है सूची, यह हैं संभावित उम्मीदवार

भोपाल
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की कवायद अंतिम दौर में है| कुछ सीटों पर सिंगल नाम भी तय कर लिए गए हैं। पार्टी जल्द ही प्रत्याशी का एलान कर सकती है| 7मार्च को स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक दिल्ली में होगी जिसमें सभी 29 सीटों पर विचार किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 11 मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रदेश की आधी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है। 

बड़े शहरों की सीटों पर अंत में फैसला लिया जा सकता है| भोपाल इंदौर में चौकाने वाले नाम हो सकते हैं| 2009 में कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं, लेकिन तब भी भोपाल, इंदौर, जबलपुर व ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी नहीं जीत सके थे। इसके पहले अविभाजित मध्य प्रदेश के समय 1991में कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। इस बार पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है जिसके हिसाब से तैयारी भी की जा रही है|  कुछ सीटों पर सिंगल नाम है, तो वहीं अन्य पर पैनल बनाया गया है| स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक अब मधुसूदन मिस्त्री की जगह पार्टी महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में लोकसभा सीटों पर सिंगल नाम पर सहमति बनाई जाएगी। भोपाल,इंदौर,जबलपुर और ग्वालियर की सीटों पर नाम का फैसला राहुल गांधी करेंगे। इसके लिए उन्होंने अलग से सर्वे कराया है। ऐसा माना जा रहा है कि इन सीटों पर जीत हासिल करने के लिए चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं,इनमें बाहरी बड़े चेहरे भी हो सकते हैं।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर लोकसभा सीटों पर पर पार्टी चौंकाने वाला फैसला कर सकती है|  पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर चर्चा है कि उन्हें पार्टी लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। उन्हें इंदौर या भोपाल सीट पर चुनाव लड़वाने की मांग कुछ नेताओं ने की भी है। वे भी पत्रकारों से बातचीत में अपने चुनाव लड़ने को लेकर यह जवाब दे चुके हैं कि हाईकमान अगर कहेगा तो वे चुनाव लड़ेंगे। वैसे भी भोपाल और इंदौर से अभी जो नाम चर्चा में हैं, उन्हें जिताऊ प्रत्याशी नहीं माना जा रहा है। वहीं सूत्र बताते हैं कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के पुत्र और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को भी भोपाल सीट से लड़वाए जाने की चर्चा है। दीक्षित का भोपाल से पुराना संबंध भी है। हालांकि उनके नाम को लेकर पार्टी नेता चुप्पी साधे हैं। 

ये हैं संभावित उम्मीदवारों के नाम : 

  • गुना – ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • छिंदवाड़ा – नकुल नाथ
  • रतलाम – कांतिलाल भूरिया
  • राजगढ़ – दिग्विजय सिंह
  • सीधी – अजय सिंह
  • सतना – राजेंद्र सिंह
  • मंदसौर – मीनाक्षी नटराजन
  • धार – गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी
  • शहडोल – हिमाद्री सिंह
  • मुरैना – रामनिवास रावत
  • भिंड – महेंद्र बौद्ध
  • दमोह – रामकृष्ण कुसमरिया
  • खंडवा – अरुण यादव

 

इन सीटों पर उम्मीदवारों की पैनल : 

  • ग्वालियर – प्रियदर्शनीराजे सिंधिया,अशोक सिंह
  • इंदौर – रेणुका पटवारी, अश्विन जोशी,सत्यनारायण पटेल
  • सागर – निशंक जैन,प्रभुसिंह ठाकुर,अरुणोदय चौबे
  • विदिशा – प्रतापभानु शर्मा, शैलेंद्र पटेल,राजकुमार पटेल
  • होशंगाबाद – रामेश्वर नीखरा,सुरेश पचौरी
  • खजुराहो – कविता सिंह, चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी,रामकृष्ण कुसमरिया 
  • टीकमगढ़ – कमलेश वर्मा, सुरेंद्र चौधरी, शशि कर्णावत
  • जबलपुर – आलोक चंसोरिया, राजेश पटेल, नीलेश अवस्थी,नरेश सराफ
  • भोपाल – अरुणेश्वर सिंहदेव,कैलाश मिश्रा, संदीप दीक्षित, गोविंद गोयल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *