‘लाल कप्तान’ का ट्रेलर आया सामने, अलग अंदाज में दिखे सैफ, फैंस रह गए दंग

मुंबई
अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल कप्तान' (Laal Kaptaan) का ट्रेलर जारी हो गया है, इसमें सैफ को देखकर उनके फैंस बिल्कुल दंग रह गए है। फिल्म में सैफ बिल्कुल भिन्न अवतार में हैं। वह एक नागा साधू के किरदार को निभा रहे हैं जिसमें वह इससे पहले कभी नहीं दिखे हैं।

यह ट्रेलर का फर्स्ट पार्ट है जिसका शीर्षक 'द हंट' है। इसमें सफ बेहद हिंसक और दमदार रूप में नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में आप सैफ को गंभीर आवाज में यह कहते सुन सकते हैं, "आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पर बैठे चल पड़ता है उसे वापिस लाने। आदमी की जिंदगी उतनी, जितना समय लगा भैंसे को उस तक पहुंचने में।"

ट्रेलर में सैफ माथे पर लाल टीका और आंखों में गाढ़ा काजल लगाए दिखाई पड़ रहे हैं। उनके बाल पीछे की ओर कसकर बांधे हुए हैं और चेहरे पर राख लिपटी हुई है।

सोनाक्षी सिन्हा फिल्म में कैमियो कर रही हैं और ट्रेलर में उनकी भी आवाज सुनने को मिलती है। ट्रेलर पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने सैफ के लुक की तुलना 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' सीरीज में जॉनी डेप के जैक स्पैरो के लुक से की है।

ट्रेलर के प्रति लोग काफी उत्साह जाहिर कर रहे हैं। 'लाल कप्तान' के निर्देशक नवदीप सिंह हैं जो इससे पहले 'एनएच 10' भी बना चुके हैं। फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *