युवा ओलंपिक में भाग लेने वाली सलीमा और लालरेमसियामी राष्ट्रीय हाॅकी टीम में शामिल

नई दिल्ली
युवा ओलंपिक की रजत पदक विजेता टीम की सदस्या रही सलीमा टेटे और लालरेमसियामी को बेंगलुरू में शुक्रवार से शुरू होने वाले राष्ट्रीय महिला हाॅकी शिविर के लिए 33 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया है। इस शिविर का आयोजन भारतीय टीम के 24 जनवरी से शुरू होने वाले स्पेन दौरे से पहले किया जाएगा। वे मुख्य कोच सोर्ड मारिन की देखरेख में शिविर में हिस्सा लेंगे। मारिन ने आगे कहा, ‘हम इस 20 दिन के शिविर में सही फिटनेस स्तर हासिल करने पर ध्यान देंगे। इसके अलावा हम जो नई चीजें अपने खेल में शामिल करना चाहते हैं उनका भी अभ्यास करेंगे।’

टेटे और लालरेमसियामी के अलावा कई सीनियर खिलाडिय़ों ने कोर ग्रुप में अपना स्थान बरकरार रखा है। हाॅकी इंडिया ने गोलकीपरों में सविता, रजनी इतिमारपु और सोनल मिंज को जबकि रक्षकों में दीप ग्रेस एक्का, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू, गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज, सुमन देवी, महिमा चौधरी, निशा और सलीमा टेटे को शामिल किया। मध्यपंक्ति में निक्की प्रधान, मोनिका, लिलिमा मिंज, नमिता टोप्पो, नेहा गोयल, उदिता, ज्योति, अनुजा सिंह, श्यामा तिङ्गम, सोनिका, करिश्मा यादव को शामिल किया गया है। अग्रिम पंक्ति में रानी, लालरेमसियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनूपा बरला, प्रियंका वानखेड़े, रीना खोखर, लीलावति मल्लमदा जया शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *