महापौर ने कहा भाजपा प्रायोजित हैं बूढ़ातालाब सौंदर्यीकरण का विरोध

रायपुर
बूढ़ातालाब के सौंदर्यीकरण काम पर सप्रे स्कूल मैदान की आड़ लेकर जिस र्प्रकार भाजपा पार्षद विरोध कर रहे हैं उनसे मेरा सवाल आखिर उन्होने बूढ़ातालाब को लेकर क्या किया है बता दें? बढ़े रार के बीच महापौर एजाज ढेबर आज मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि तालाब के बगल में न फूड पार्क बनेगा और न ही चौपाटी। मैदान के जिस हिस्से का उपयोग नहीं था उतना ही हिस्सा लिया गया है। जिन्हे शहर के विकास से लेना देना नहीं वही विरोध कर और करवा रहे हैं। बातचीत के दौरान सभापति प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य श्री कुमार मेनन एवं निगम कमिशनर व प्रभारी कलेक्टर सौरभ कुमार उपस्थित थे।

एजाज ढेबर ने आज नगर निगम में अपने कक्ष में पीसी करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर का प्राचीन बूढ़ातालाब लोगों की आस्था का केन्द्र रहा है। बूढ़ातालाब सफाई अभियान, सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार का काम स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम व्दारा संयुक्त रूप से किया रहा है। जिन कामों को लेकर हम आगे बढ़े हैं उस पर कुछ लोग बेवजह विरोध दर्ज करा रहे हैं। उनका कहना है कि बूढ़ातालाब से लगे सप्रे शाला के मैदान को अपने घेरे में लेकर नगर निगम सीधे-सीधे खिलाडि?ों का अहित कर रहा है। हमने खेल से जुड़े शेरा क्लब के लोगों से इस पर बातचीत की है। यह सही है कि हम मैदान का 5 से 6 मीटर हिस्सा ले रहे हैं। वह हिस्सा अनुपयोगी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि तालाब के किनारे ना फूड पार्क, बनेगा और ना ही चौपाटी। तालाब के आसपास रहने वाले किसी को भी बेघर नहीं किया जाएगा। वहां कोई भी व्यावसायिक गतिविधियां संचालित नहीं होंगी। हमने सप्रे मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल का मैदान बनाने का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। वहां ओपन जिम इक्विपमेंट, प्ले इक्विपमेंट एवं लैंडस्केपिंग का कार्य किया जाना प्रस्तावित है।  यह प्रोजेक्ट 2 करोड़ का है। लोग दानी स्कूल की जमीन दबाने का भी आरोप लगा रहे हैं। हकीकत यह है कि दानी स्कूल के हिस्से में चार मंजिला खूबसूरत भवन बनेगा जिसमें 40 कमरे होंगे। जिस तरह कटोरा तालाब व तेलीबांधा तालाब खूबसूरत बना, वैसा ही खूबसूरत बूढ़ातालाब बनेगा। यहां लैंड स्केंपिंग का कार्य कराया जाना है। घाटों का रिपेयर कार्य, इलेक्ट्रिक पोल्स,विसर्जन कुंड, लक्ष्मण झूला, फ्लोटिंग डेक एवं फाउंटेन कार्य शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *