बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन जीतने में कामयाब रहे : महेंद्र धोनी

चेन्नई
आईपीएल के 12वे संस्करण में भी अपने दबदबे को बरकरार रखते हुये चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को पटखनी देने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस मैदान पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था लेकिन हम मुकाबला जीतने में कामयाब रहे। धोनी ने कहा कि डेरेन ब्रावो के टीम में नहीं होने से टीम के संतुलन में थोड़ी मुश्किलें आती है क्योंकि वह बेहतरीन आॅलरांउडर है और डेविड भी टीम में नहीं है। इसलिये यह थोड़ा मुश्किल है। धोनी ने कम स्कोर वाला मुकाबला होने के लिये कहा कि मुझे नहीं लगता कि हम ऐसी धीमी गति वाले पिच पर खेलना पंसद करेंगे। ऐसी पिच पर कम स्कोर वाले मुकाबले होते है। धीमी पिच पर हमारे बल्लेबाजों को भी बल्लेबाजी करने में थोड़ी परेशानी आती हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन ओस गिरने के बाद यह बल्लेबाजी करने के लिये आसान हो जाती है। उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के अनुभव का टीम को खूब लाभ मिलता हैं। हरभजन ने जितने भी मुकाबले खेले है सभी में अच्छा प्रदर्शन किया हैं। इमरान को जब भी गेंदबाजी सौंपी गयी उन्होनें उतनी बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

धोनी ने कहा कि कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी इकाई मजबूत है लेकिन जैसे ही हम सपाट और तेज गति वाली पिचों पर खेलेंगे जहां छोटी बाउंड्री होंगी तब हमें देखना होगा कि कौन से अंतिम ग्यारह खिलाड़ी टीम के संतुलन के लिये सही रहेंगे। मंगलवार को कोलकता के खिलाफ चेन्नई के घरेलू मैदान पर खेले गये मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। कोलकता केवल 108 रन ही बना पायी थी। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने 44 गेंदो पर 50 रन बनाये। चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके लिये उन्हें ‘मैन आॅफ  द मैच’ पुरस्कार के लिये चुना गया था।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *