पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ गिरफ्तार, सीएम कमलनाथ पर की थी विवादित टिप्पणी

भोपाल
 सड़क पर खून बहाने वाले बयान को लेकर पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह बुरे फंस गए हैं| इस मामले में जहां पार्टी ने उनसे किनारा कर लिया हैं, वहीं पुलिस ने राजधानी के प्लैटिनम प्लाजा से पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है| उन्हें टीटी नगर थाने ले जाया गया है, जहाँ से उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा| गुरूवार को उनके खिलाफ अलग अलग थाने में एफआईआर की गई थी| वहीं विधानसभा में बीजेपी नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सत्ता पक्ष ने हंगामा किया| इसके अलावा कांग्रेसियों ने टीटी नगर थाने का घेराव किया और धरना प्रदर्शन किया|

दरअसल, नगर निगम द्वारा एमपी नगर से हटाए जा रहे ठेले-गुमठियों और बढ़े हुए बिजली बिलों के विरोध में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को प्रदर्शन किया था| सभी विधानसभा घेराव करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही रोक लिया। पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के नेतृत्व में रंगमहल चौराहे से कार्यकर्ता निकले तो उन्हें रोशनपुरा चौराहे के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक लिया गया। चौराहे पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि यह तो सांकेतिक प्रदर्शन था। यदि गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो अगली बार बिना सूचना दिए ही वल्लभ भवन (मंत्रालय) में घुस जाएंगे। तब सड़कों पर खून बहेगा। इसी दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अपशब्द कहते हुए प्रशासन को खुली चुनौती दे डाली। गुमठी व्यवसायियों से नारे लगवाते हुए पूर्व विधायक ने कहा हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो सड़कों पर खून बहेगा। फिर बोले- और यह खून कमलनाथ का होगा।  वहीं इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनके खून बहाने वाले बयान का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आज उनको गिरफ्तार कर लिया है|

ऑडियो वायरल, मामला दर्ज

पूर्व विधायक का नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को धमकाने वाला कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है|  बता दें कि सुरेंद्र नाथ सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें में वे नगर निगम के स्वास्थ अधिकारी कमर साकिब को फोन पर धमकाते हुए कह रहे हैं कि यदि अब अतिक्रमण हटाया तो वे नगर निगम की गाड़ियों में आग लगा देंगे और कर्मचारियों को नग्न कर पीटेंगे। सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा धमकाने के मामले में मध्य विधानसभा क्षेत्र के अतिक्रमण प्रभारी महेश गोहर की लिखित शिकायत के आधार पर सिंह पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के साथ फोन की ऑडियो रिकार्डिंग भी प्रस्तुत की गई है। पुलिस ने धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया है।

अकेले पड़े सुरेंद्र नाथ, पार्टी ने किया किनारा

सुरेंद्र नाथ अपने बयान को लेकर अकेले पड़ गए हैं, पार्टी नेताओं ने उनसे किनारा कर लिया है| बताया जा रहा है कि सिंह की इस धमकी पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नाराजगी जताई है। इस पर बगावती तेवर दिखलाते हुए सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि उन्हें किसी कार्रवाई का डर नहीं है क्योंकि वे जनता की आवाज उठा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे जेल जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन माफी नहीं मांगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *