दुनिया में प्रति लाख आबादी पर कोविड-19 के सबसे कम मामले भारत में

 नई दिल्ली 
कोरोना संक्रमण के देश में लगातार बढ़ते मामलों के बीच यह राहत देने वाली खबर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि प्रति लाख की आबादी पर कोविड-19 के मामले दुनिया के मुकाबले भारत में सबसे कम है। इसके साथ ही, सक्रिय कोरोना केस और रिकवरी के बीच का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रविवार की रिपोर्ट का हवाला दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया, भारत में प्रति लाख आबादी पर केस है 30.04 जबकि वैश्विक औसत मामले इसके मुकाबले तीन गुणा ज्यादा 114.67 है।

अमेरिका में प्रति लाख 671.24 केस है जबकि जर्मनी, स्पेन और ब्राजील में क्रमश: 583.88, 526.22 और 489.42 है। मंत्रालय ने कहा, यह कम आंकड़ा राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार की तरफ से कोविड-19 की राकथाम और उसके प्रबंधन को लेकर समय रहते उठाए गए कदमों का नतीजा है।
 
भारत में कोरोना संक्रमण के 14,821 नए मामले आने के बाद सोमवार को देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,25,282 हो गया। इसके साथ ही, पिछले 24 घंटे के दौरान 445 नए मौत के बाद अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के डैशबोर्ड के मुताबिक, देश में कोरोना के 1 लाख 74 हजार 384 एक्टि केस हैं और 2 लाख 37 हजार 197 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थय मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,440 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की रिकवरी दर बढ़कर 55.77 प्रतिशत हो चुकी है जो शनिवार को 55.48 प्रतिशत थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *