कोरोना से जंग के लिए पूरे देश में जनता कर्फ्यू, नोएडा में लाउडस्पीकर लेकर निकली पुलिस

 नई दिल्ली
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का ऐलान किया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने शाम पांच बजे सभी लोगों से अपने बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील की है. ये दरअसल उन लोगों के लिए हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं. बता दें देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 333 हो गई है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें से एक की मौत हो गई है. कोरोना से देश के 22 राज्य प्रभावित हैं.
नोएडा पुलिस लाउडस्पीकर से कर रही अनाउंसमेंट
जनता कर्फ्यू शुरू हो चुका है और नोएडा पुलिस लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर रही है. नोएडा में सड़कें सुनी पड़ी हैं, लोग घरों में हैं, सभी दुकानें बंद हैं. इन सबके बीच गलियों में पुलिस पीसीआर जाकर अनाउंसमेंट भी कर रही है और लोगों को जनता कर्फ्यू के बारे में बता रही है.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *