कोरोना वायरस के कारण अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट स्थगित

  नई दिल्ली

दुनियाभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सोमवार को अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के 29वें सत्र को अप्रैल की जगह सितंबर में आयोजित कराने का फैसला किया गया.

आयोजकों की ओर से जारी बयान के अनुसार अजलन शाह कप का आयोजन मलेशिया के इपोह में 11 से 18 अप्रैल तक होना था, लेकिन अब यह टूर्नामेंट 24 सितंबर से तीन अक्टूबर तक होगा.

घातक कोरोना वायरस के कारण इससे पहले भी कई खेल प्रतियोगिताएं रद्द, स्थगित या स्थानांतिरत हो चुकी हैं. इस विषाणु के कारण अब तक दुनियाभर में 3000 से अधिक लोगों की जान गई है और 86000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

कतर मोटो जीपी रद्द

कतर की राजधानी दोहा में 8 मार्च को होने वाली मोटो जीपी सीजन की पहली रेस कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दी गई है. इंटरनेशनल मोटरसाइक्लिंग फेडरेशन (आईएमएफ) ने एक बयान में कहा, ‘इटली, कतर सहित कई देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों के कारण लोसैल सर्किट पर होने वाली रेस आयोजित नहीं की जाएगी.’

आईएमएफ ने आगे कहा कि मोटो2 और मोटो3 वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेस तय कार्यक्रम के अनुसार ही होगी और इसके लिए सभी टीमों के राइडर्स पहले ही आयोजन स्थल पर पहुंच चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *