कोरोना के कारण नई सरकार नहीं कर पा रही तबादले

भोपाल
दरअसल भाजपा की नई सरकार बडे पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादले करने की तैयारी में है, फिलहाल कोरोना के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान तबादला सर्जरी नहीं कर पा रहे हैं। सूत्रों की मानी जाए तो प्रदेश में सब कुछ सामान्य होने के बाद बडे पैमाने पर पुलिस अफसरों के तबादलें होंगे। जिसमें एक दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक प्रभावित होंगे। इनके अलावा कुछ डीआईजी और आईजी रेंज को भी बदला जाएगा। सबसे पहले उन पुलिस अफसरों को बदला जाएगा जो कांग्रेस नेताओं के करीब माने जाते हैं। इसके अलावा उन अफसरों को भी हटाया जाएगा जिन्होंने कांग्रेस नेताओं के इशारे पर काम किया।

सूत्रों की मानी जाए तो राज्य आर्थिक अपराध विंग में भी बड़े बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यहां पर बड़े अफसरों से लेकर निरीक्षक स्तर के एक दर्जन से ज्यादा अफसरों को बदला जा सकता है। कांग्रेस सरकार में यहां पर कई ऐसे मामले प्रकाश में आए थे, जिनके जरिए भाजपा नेताओं को घेरने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा था।

एसपी मंदसौर हितेष चौधरी, एसपी नरसिंहपुर गुरूकरण सिंह, एसपी भिंड नागेंद्र सिंह, एसपी सिवनी कुमार प्रतीक, एसपी सतना रियाज इकबाल, एसपी नीमच मनोज कुमार राय, छतरपुर एसपी कुमार सौरभ, एसपी राजगढ़ प्रदीप शर्मा को इन जिलों से हटाकर दूसरी जगह पर पदस्थ किया जा सकता है। जबकि गौरव तिवारी सहित कुछ अन्य अफसरों के जिले बदले जा सकते है। इसी तरह चंबल, रतलाम के डीआईजी को बदला जा सकता है। वहीं रेंज में एडीजी होशंगाबाद आशुतोष राय, एडीजी शहडोल जी जर्नादन, एडीजी चंबल डीपी गुप्ता को बदला जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *