कश्मीर के फैसले का गुल पनाग और मोहित रैना ने किया स्वागत, बोले…

मुंबई
गुल पनाग (Gul Panag) ने सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे अविश्वसनीय साहसिक कदम बताया है। घोषणा के सार्वजनिक होने के कुछ मिनटों बाद ही अभिनेत्री ने सोमवार को ट्वीट किया, 370 गया! यह वास्तव में साहसिक कदम है। गुड लक .पीएमओ इंडिया, एचएमओ इंडिया।

इसके बाद गुल ने ट्वीट किया, मुझे आशा है कि अब आम कश्मीरियों का जीवन भविष्य में बेहतर होगा। और अब उनकी कनेक्टीविटी बहाल होने से हम जान सकेंगे कि वे क्या कहना चाहते हैं। हैशटैग 370 खत्म। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है।

इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा। पहले को जम्मू एवं कश्मीर कहा जाएगा, जिसमें विधानसभा होगी। वहीं दूसरा लद्दाख होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी।

जम्मू से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता मोहित रैना ने भी फैसले का स्वागत किया है। 36 वर्षीय अभिनेता ने आईएएनएस को बताया कि भारतीय संविधान के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है। यह मामला काफी काफी समय से लंबित था। घाटी के आम लोगों को अब शिक्षा और नौकरी जैसे मूल अधिकार मिल पाएंगे। यह आंदोलन सिर्फ कश्मीर को सही वजहों के साथ आगे लेकर आएगा।

निवेशक आम आदमियों के लिए नौकरी की व्यवस्था करेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही युवा दुर्भावनापूर्ण विचारों को फैलाने वाले लोगों का शिकार नहीं होंगे, जिससे राज्य में हिंसा कम होगी। उरी के अभिनेता ने आगे कहा कि लाखों भारतीयों और सैनिकों के बलिदान के बाद, आज 30 साल बाद हम माननीय प्रधानमंत्री की वजह से इस ऐतिहासिक दिन के गवाह बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *