स्वच्छता सर्वेक्षण2023में छिन्दवाड़ा नगर निगम दूसरे स्थान पर
स्वच्छता सर्वेक्षण2023में छिन्दवाड़ा नगर निगम दूसरे स्थान पर सिटीजन फीडबैक में उज्जैन के बाद छिन्दवाड़ा का नंबर आया है
1 से 10 लाख तक आबादी वाले नगरीय निकायों में हुए सिटीजन फीडबैक में निगम को दूसरा स्थान हासिल हुई है।
पहले पायदान पर उज्जैन है ।
अब आखिरी परीक्षा जीएफसी सर्वे की होनी है ।
सिटीजन फीडबैक के सर्वे के बेहतर परिणाम से निगम को 600 अंक तक मिल सकते है ।
जो 1 से 10 लाख तक की आबादी वाले नगरीय निकायों छिन्दवाड़ा को बेहतर पोजीशन दे सकते है हालाकि इस बार निगम ने फाइव स्टार के दर्जे का भी दावा किया है ।
यदि ये उपलब्धि भी हासिल हो गई तो छिन्दवाड़ा नगर निगम भोपाल और इंदौर जैसे प्रदेश के बड़े महानगरों की सूची में शुमार हो जाएगा ।
