निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में खेल दिवस महोत्सव का हुआ आयोजन
निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में खेल दिवस महोत्सव का हुआ आयोजन
पूरा वीडियो देखें यह देखें https://youtube.com/shorts/i0sWkTFEa3g?si=VmIQWWQhODQQn2VQ
आज निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल में खेल दिवस महोत्सव का आयोजन किया गया। इस महोत्सव का आयोजन सिस्टर लिली पॉल के निर्देशन में हुआ।स्कूल की मैनेजर सिस्टर प्रीति जार्ज,सिस्टर प्रणिता,सिस्टर दिव्या,सिस्टर सुनीता विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं मार्च पास्ट मास पी. टी. स्वागत वंदन और प्रभु वंदना के साथ आयोजन का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गर्ल्स कॉलेज की पूर्व प्राचार्या कामना वर्मा,विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र ठाकुर अशासकीय शाला प्रबंधन विनोद तिवारी के मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ सपन्न हुआ। प्रतियोगिता में पहले नंबर पर यलो हाउस,दूसरे नंबर पर ब्लू हाउस और तीसरा नंबर ग्रीन हाउस रहा।