नवोदय स्कूल के लापता छात्र नरसिंहपुर में मिले: बोर्ड परीक्षा के दबाव में भागे थे बच्चे; पुलिस ने 24 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सौंपा
छिंदवाड़ा (अमरवाड़ा): सिंगोड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के लापता दो नाबालिग छात्रों को पुलिस की विशेष टीम (SIT) ने सायबर सेल की मदद से नरसिंहपुर से सुरक्षित बरामद कर लिया है। 14 जनवरी को स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी।
भागने की वजह:
पूछताछ में छात्रों ने बताया कि वे कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई कव्हर नहीं कर पा रहे थे। पढ़ाई के अत्यधिक दबाव और तनाव के कारण वे स्कूल से भागकर घर जाना चाहते थे, लेकिन माता-पिता की डांट के डर से वे नरसिंहपुर चले गए।
पुलिस की मुस्तैदी:
एसपी अजय पांडे के निर्देशन में गठित SIT ने सायबर सेल की तकनीकी मदद ली। जैसे ही बच्चों ने परिजनों से संपर्क किया, पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक कर ली और उन्हें चंद घंटों में दस्तयाब कर लिया। बच्चों को सुरक्षित पाकर परिजनों ने राहत की सांस ली है।
