पंजाबी पिन्नी मिठाई से तीसरी मौत, पुलिस जांच में जुटी, दादा-पोती और पीएचई के चौकीदार की मौत; मिठाई हाई क्वालिटी डब्बे पर नहीं दुकान का नाम
छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव में लावारिस थैले में मिली ‘पंजाबी पिन्नी’ मिठाई खाने से अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को नागपुर में उपचार के दौरान 24 वर्षीय खुशबू कथूरिया की मौत हो गई, जबकि इससे पहले उसके दादा सुंदरलाल कथूरिया और चौकीदार दसरू यदुवंशी ने दम तोड़ दिया था। यह घटना 9 जनवरी को तब शुरू हुई जब पीएचई कार्यालय के पास मिले एक लावारिस थैले की मिठाई को इन लोगों ने प्रसाद समझकर खा लिया था।
जांच में मिठाई को लेकर गहरा रहस्य सामने आया है। यह मिठाई हाई-क्वालिटी के डिब्बे में थी, लेकिन उस पर किसी दुकान का नाम नहीं है। स्थानीय जानकारों के अनुसार, इस ‘पिन्नी’ मिठाई की छिंदवाड़ा में मांग नहीं है और इसकी कीमत ₹700 से ₹800 प्रति किलो है। बिना लेबल वाले महंगे डिब्बे ने पुलिस के संदेह को और बढ़ा दिया है।
फिलहाल परिवार के दो सदस्यों का उपचार जारी है। पुलिस ने मिठाई और बिसरा के नमूनों को फॉरेंसिक जांच के लिए जबलपुर भेज दिया है। पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसने वह थैला वहां छोड़ा था।
