छिंदवाड़ा में खूनी मांझे पर पुलिस का बड़ा प्रहार: तीन सगे भाई गिरफ्तार, 65 रील जब्त; गले में लगे थे 42 टांके

देश भर में चाइनीज मांझे से हो रही मौतों और गंभीर हादसों को लेकर माननीय हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद छिंदवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने बुधवारी बाजार क्षेत्र में देर रात छापेमारी कर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बड़ी खेप पकड़ी है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 65 रील बरामद की हैं।

दोगुनी कीमत पर बेचा जा रहा था ‘मौत का धागा’

कोतवाली टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने जितेंद्र मालवी, ओमप्रकाश मालवी और सुशील मालवी के ठिकानों पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर से 65 रील चाइनीज मांझा बरामद हुआ, जिसकी बाजार में कीमत करीब 30 से 35 हजार रुपये है। चौंकाने वाली बात यह है कि प्रतिबंध के बावजूद आरोपी इस मांझे को चोरी-छिपे 800 रुपये तक की दोगुनी कीमत पर बेचकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे थे।

छिंदवाड़ा में एक महीने में एक दर्जन घायल

बता दें कि बीते एक माह में छिंदवाड़ा में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक दर्जन से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। हाल ही में बाइक सवार दो युवक इस खूनी धागे का शिकार हुए थे, जिनमें से एक युवक के गले में 42 टांके और दूसरे के गले में 13 टांके आए थे। दोनों का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।