बड़ी कार्रवाई: हर्रई BEO प्रकाश कलम्बे पद से हटाए गए, किशोर पांडे को मिला वित्तीय प्रभार

छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर के अनुमोदन पर जनजातीय कार्य विभाग ने हर्रई विकास खंड में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। विकास खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्री प्रकाश कलम्बे को उनके पदीय दायित्व से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।

जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्रवाई

यह कार्रवाई हर्रई क्षेत्र के शिक्षकों द्वारा तहसीलदार को सौंपे गए ज्ञापन और उसमें लगाए गए आरोपों की जांच के बाद की गई है। विभाग द्वारा गठित समिति ने 11 जनवरी 2026 को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसके आधार पर यह निर्णय लिया गया।

इन्हें मिला नया प्रभार

प्रशासकीय व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए  किशोर पांडे (उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं प्रभारी BRC तामिया) को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से बीईओ हर्रई का प्रभार सौंपा गया है। उन्हें मध्य प्रदेश कोष संहिता के नियमों के तहत आहरण एवं संवितरण (DDO) के अधिकार भी प्रदान किए गए हैं। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभार सौंपने के निर्देश जारी कर दिए हैं।