नशे की रफ्तार ने ढाया कहर, बाल-बाल बचे डीएसपी और ए एस आई
चाँद (छिंदवाड़ा): चाँद कुलबेहर नदी के पुल पर आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहाँ एक अनियंत्रित बोलेरो ने पुलिस की गाड़ी को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, लेकिन सौभाग्य से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बोलेरो चालक शराब के नशे में धुत होकर वाहन को तेज रफ्तार से चला रहा था। शाहपुरा निवासी यह चालक स्कूल से बच्चों को छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी कुलबेहर नदी के पुल पर उसने सामने से आ रही चाँद थाना की गाड़ी को टक्कर मार दी।
सीट बेल्ट ने बचाई जान
पुलिस वाहन में डीएसपी ललित बैरागी और थाना asi वैरागी सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ियों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, अधिकारियों ने सीट बेल्ट पहन रखी थी, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं और उनकी जान बच गई। बोलेरो चालक को भी मामूली चोटें आई हैं।
लापरवाही और कार्रवाई
स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि चालक नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर यातायात बहाल किया गया है।
