छिंदवाड़ा में लावारिस मिठाई बनी ‘काल’: गार्ड के बाद अब 72 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत, इलाके में दहशत
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र में एक लावारिस मिठाई की थैली खाने से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। एक होटल में अज्ञात व्यक्ति द्वारा छोड़ी गई मिठाई को खाने से रविवार को पीएचई विभाग के गार्ड दसरू यदुवंशी की मौत हुई थी, और अब अस्पताल में भर्ती एक अन्य बुजुर्ग सुंदर लाल कथूरिया ने भी दम तोड़ दिया है।
इस संदिग्ध मिठाई को खाने से एक ही परिवार के 3 अन्य लोग अभी भी बीमार हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है कि मिठाई में कोई जहरीला पदार्थ जानबूझकर मिलाया गया था या यह कोई दुर्घटना है। अज्ञात व्यक्ति की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचूरी में रखवाया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद की मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पहली मौत के बाद फूड एंड ड्रग ने संबंधित मिठाई को सील कर भोपाल जांच के लिए भेजा है वही पुलिस ने भी एक सैंपल फ्रीज किया है।
