गोटेगांव बनी कबड्डी की राष्ट्रीय चैंपियन: छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ जन जागरण मंच का भव्य आयोजन
छिंदवाड़ा। स्थानीय पोला ग्राउंड (दशहरा मैदान) में जन जागरण मंच द्वारा स्व. श्री जयचंद जैन जी की पावन स्मृति में आयोजित चार दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी स्पर्धा का भव्य समापन हुआ। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में SKMG गोटेगांव (नरसिंहपुर) ने शानदार खेल दिखाते हुए ND स्पोर्ट्स राजस्थान को पराजित कर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
फाइनल का रोमांच और पुरस्कार वितरण
राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गोटेगांव ने उत्कृष्ट तालमेल दिखाते हुए 49 अंक अर्जित किए, जबकि राजस्थान की टीम 37 अंकों पर सिमट गई। विजेता टीम गोटेगांव को अतिथियों द्वारा 1,00,000 रुपये की इनामी राशि एवं चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की गई। उपविजेता रही राजस्थान की टीम को 50,000 रुपये से पुरस्कृत किया गया। सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली रोहतक (हरियाणा) और यूनियन बैंक (मुंबई) को 15,000-15,000 रुपये की सांत्वना राशि दी गई।
खिलाड़ियों पर हुई ‘धन वर्षा’
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए गोटेगांव के हिमांशु चौधरी को ‘बेस्ट कैचर’ और राजस्थान के रोहित शर्मा को ‘बेस्ट रेडर’ के पुरस्कार से नवाजा गया। आयोजन समिति के मुख्य संयोजक रमेश पोफली ने बताया कि कुल 2,50,000 रुपये की नकद राशि खिलाड़ियों के बीच वितरित की गई।
जिला स्तरीय स्पर्धा के परिणाम
इसी मंच पर आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धा में जिला कबड्डी संघ विजेता रही, जिसे 15,000 रुपये और ट्रॉफी मिली, जबकि खजरी फूल्स उपविजेता रही, जिसे 10,000 रुपये की राशि प्रदान की गई।
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शेषराव यादव, दीपक सक्सेना, नानाभाऊ, संदीप मोहोड़, अजय चौरे, तारा चंद बावरिया, मारकंडे सूर्यवंशी और उत्तम ठाकुर सहित जन जागरण मंच के पदाधिकारी उपस्थित रहे। समापन समारोह में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सीता राम शर्मा, रिंकल बेदी, सत्येंद्र तिवारी (गुड्डा मामा), धर्मेंद्र मिगलानी, के.आर. तिवारी, आनंद बक्शी और जगेंद्र अल्डक विशेष रूप से शामिल हुए।
अनुभवी निर्णायक मंडल और सहयोगी
स्पर्धा को सफल बनाने में मैच कमिश्नर इंद्रजीत सिंह बैस, खेल अधिकारी सुशील पटवा, जी.एस.आर. नायडू, मुकेश सोनी, अजय ठाकुर, शरद स्टीफन, प्रदीप पटवारी, टी.आर. दुर्गे, जावेद खान, विजय गुप्ता और रविन्द्र पोफली का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मैच का सफल संचालन जबलपुर से आए शानू यादव (कन्वीनर), पुष्पेंद्र पांडे, दिनेश तिवारी, हरदा से सुरेश बघेल, रीवा से दिलीप सिंह और छिंदवाड़ा के देवचन्द्र सूर्यवंशी व प्रीति मार्को जैसे राष्ट्रीय स्तर के निर्णायकों ने किया। अंत में विजय गुप्ता ने सभी कबड्डी प्रेमियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
