युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर का दो-दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास कल से, कार्यकर्ताओं में उत्साह

छिंदवाड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्याम टेलर 20 दिसंबर को दो-दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इस दौरान वे जिले की विभिन्न विधानसभाओं में नव मतदाता सम्मेलनों को संबोधित करेंगे और संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रताप राणा ने बताया कि प्रवास के पहले दिन 20 दिसंबर को भाजपा कार्यालय में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन और सम्मान समारोह में श्याम टेलर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित अन्य पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। दोपहर 1 बजे जिला कार्यालय में युवा मोर्चा पदाधिकारियों की परिचय बैठक होगी। इसके बाद वे वार्ड क्रमांक 15 में बूथ बैठक लेकर डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे।

अमरवाड़ा और चौरई में सम्मेलन

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, दोपहर 3:30 बजे वे अमरवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे, जहाँ युवा मतदाता सम्मेलन और विधायक क्रिकेट लीग के समापन समारोह में शामिल होंगे। शाम को चौरई में विधानसभा स्तरीय युवा सम्मेलन को संबोधित करने के बाद वे ग्राम बाकानागनपुर में बूथ बैठक लेंगे।

21 दिसंबर को परासिया और जुन्नारदेव का दौरा

प्रवास के दूसरे दिन 21 दिसंबर को श्याम टेलर परासिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बूथ एवं परिचय बैठक करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे जुन्नारदेव में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। दोपहर 3:30 बजे वे तामिया होते हुए नर्मदापुरम के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रवास के दौरान वे दिवंगत भाजपा नेता मानकचंद बज के निवास पहुंचकर परिजनों से भेंट भी करेंगे।