बहन से बातचीत का विरोध: नाराज भाई ने दोस्तों संग युवक को तालाब में धकेल कर मारा,3नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
जिले के हर्रई थाना क्षेत्र में 21 वर्षीय अभिषेक उइके की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यह हत्या अभिषेक का एक युवती से बात करने को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी। दरअसल, मेहंदा निवासी अभिषेक उइके 25 अक्टूबर को भेड़ा की मड़ई घूमने गया था और अगले ही दिन उसका शव भेड़ा पुल के पास तालाब में मिला।
पुलिस जाँच में सामने आया कि मड़ई में अभिषेक का युवती से बात करने पर युवती के भाई और उसके तीन दोस्तों के साथ विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर चारों युवकों ने अभिषेक को बुरी तरह पीटा और खींचकर तालाब की ओर ले गए। क्रोध में उन्होंने अभिषेक को तालाब में धक्का दे दिया, जिससे डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। एसडीओपी कल्याणी बरकड़े ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मंजू उर्फ सुन्दर बट्टी (18) निवासी अमारी सहित तीन अन्य नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या (धारा 302) का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।
