सनसनीखेज खुलासा: छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई! पंजाब नेशनल बैंक ATM लूटने की साजिश नाकाम; नागपुर के 6 सहित 8 बदमाश गिरफ्तार

जिले की देहात थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के एटीएम में डकैती डालने की सनसनीखेज योजना को विफल कर दिया है। पुलिस ने गांगीवाड़ा क्षेत्र में योजना बनाते हुए 4 बालिग और 4 नाबालिगों सहित कुल 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

गैस कटर और घातक हथियार बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के पास से डकैती के लिए उपयोग किए जाने वाले खतरनाक उपकरण और हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें एक गैस कटर मय सिलेण्डर, तलवार, चाकू, लोहे की रॉडें और तीन मोटर साइकिलें शामिल हैं। जब्त किए गए मशरूके की कुल कीमत लगभग ₹1,30,000/- बताई गई है।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह पिछले तीन दिनों से छिंदवाड़ा शहर में घूम-घूम कर एटीएम की रेकी कर रहा था। बदमाशों ने रात 12 से 1 बजे के बीच गैस कटर से एटीएम काटकर कैश लूटने की योजना बनाई थी, और रोकने वालों को “खत्म” करने की तैयारी थी।

नागपुर कनेक्शन
आरोपियों में से दो बालिग और चार नाबालिग नागपुर, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जबकि दो बालिग छिंदवाड़ा के स्थानीय निवासी हैं।
गिरफ्तार बालिग: तपीश पिता राहुल बागडे (22), आकाश पिता अजय डागोरिया (23), अनुज पिता राजेश नामदेव (23) और अंशुल पिता रुपचंद उड़के (18)

 

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा की देखरेख में, थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राव माहोरे ने टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपराध क्र. 196/25 के तहत BNS और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है। इस साहसी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।