किडनी से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी:देर रात नागपुर में सातवें बच्चे ने तोड़ा दम

छिंदवाड़ा : जिले में बच्चों की मौत के मामलों में एक और घटना जुड़ गई है। परासिया ब्लॉक के उमरेठ तहसील अंतर्गत ग्राम खजरी अंतु चाकाढाना में डेढ़ साल से कम उम्र की एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की उम्र 1 साल 2 महीने थी। सूत्रों के मुताबिक, मौत किडनी इन्फेक्शन के कारण हुई है।
बच्ची को चार दिन तक छिंदवाड़ा शासकीय अस्पताल में भर्ती रखा गया था, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर उसे नागपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इससे पहले भी जिले में किडनी फेलियर से 6 बच्चों की मौत हो चुकी है। परासिया में हुई इन मौतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार जांच कर रहा है। नागपुर लैब से मिली बायोप्सी रिपोर्ट में टॉक्सिन से किडनी डैमेज की पुष्टि हुई थी। जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर दो कफ सिरप पर प्रतिबंध भी लगाया है।