करंट लगने से 9वीं के छात्र की मौत: बिजली विभाग और खेत मालिक पर लापरवाही का आरोप

बिछुआ। आदिवासी अंचल के ग्राम डोकली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से 9वीं के छात्र अभिषेक वर्मा (14) की मौके पर ही मौत हो गई। अभिषेक, जो भोजेलाल वर्मा का पुत्र था, खेत में मक्का के भुट्टे तोड़ने गया था।

सुअर मारने के लिए बिछाए थे अवैध तार

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, ग्राम निवासी नामदेव पवार ने अपने खेत में जंगली सुअर मारने के लिए अवैध रूप से बिजली के तार बिछाए थे। ये तार ज़मीन पर गिरे हुए थे, जिसकी चपेट में आने से अभिषेक की जान चली गई। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप: घोर लापरवाही

मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग और खेत मालिक पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खेत में अवैध रूप से गांव की लाइन से चौबीसों घंटे बिजली खींची जाती थी, जबकि बार-बार मना करने के बावजूद इसे रोका नहीं गया।

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।