भारत बना एशिया का ‘किंग’: 9वीं बार जीता एशिया कप, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा!

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 का ख़िताब जीत लिया है। यह भारत का रिकॉर्ड नौवां एशिया कप ख़िताब है, जिसने महाद्वीप में उसके दबदबे को एक बार फिर साबित कर दिया है।

तिलक वर्मा का ‘नाबाद’ तिलिस्म

147 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई थी। लेकिन युवा सनसनी तिलक वर्मा (नाबाद 69 रन) ने दबाव में शानदार परिपक्वता दिखाते हुए एक छोर संभाले रखा। उन्होंने अपनी जुझारू पारी में संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियाँ कीं और टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिलाकर लौटे। तिलक की यह पारी निस्संदेह फाइनल की सबसे बड़ी हाईलाइट रही।

कुलदीप यादव का जादू

इससे पहले, भारतीय गेंदबाज़ी पूरी तरह से हावी रही। चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी घूमती गेंदों से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। कुलदीप ने 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसके चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 146 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी 2-2 विकेट लेकर उनका बखूबी साथ दिया।

इस जीत के साथ ही, टीम इंडिया ने एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी पर अपना नाम लिख दिया और अपने करोड़ों फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया।