विजयवर्गीय के बयान पर कांग्रेस हमलावर, महिला कांग्रेस की प्रेसवार्ता में दिखी गुटबाजी
प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर जिला महिला कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी और प्रभारी श्रीमती मंजू बैस ने संयुक्त प्रेसवार्ता में कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर विजयवर्गीय का बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि भाई–बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर पाप है। उन्होंने मांग की कि विजयवर्गीय तत्काल सार्वजनिक माफी मांगें, अन्यथा मुख्यमंत्री उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करें।
हालांकि इस प्रेसवार्ता में महिला कांग्रेस की गुटबाजी भी साफ दिखाई दी। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती दीपा यादव, जो अब तक धरना–प्रदर्शन और पुतला दहन में सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं, इस बार कार्यक्रम से अनुपस्थित रहीं। उनकी गैरहाजिरी ने संगठन में अंदरूनी मतभेद और खींचतान की तस्वीर को उजागर कर दिया।