ज्वेलरी कारखाने का कर्मचारी ₹15 लाख की 12किलो चांदी के साथ गिरफ्तार:बहन की शादी का कर्ज चुकाने वारदात को दिया था अंजाम

छिंदवाड़ा पुलिस ने बहन की शादी का कर्ज चुकाने के लिए एक सनसनीखेज चोरी करने वाले जेवर कारखाना कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। यह कर्मचारी, जिसका नाम सचिन सोनी है, अपने ही मालिक की दुकान से लगभग 12 किलो शुद्ध चांदी चुराते हुए पकड़ा गया। चुराई गई चांदी का मूल्य लगभग 15 लाख रुपये आंका गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि वह अपनी बहन की शादी के लिए गए कर्ज को चुकाने की मजबूरी में था।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने व्यापारी संतोष सोनी के कारखाने से हुई इस चोरी के मामले की जांच शुरू की थी। गहन पड़ताल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी को संदिग्ध पाया। वह पिछले पाँच-छह महीनों से पीड़ित व्यापारी के यहाँ काम कर रहा था और दूर का रिश्तेदार भी था। पुलिस ने सचिन सोनी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी की गई पूरी 12 किलो चांदी भी बरामद कर ली।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आर्थिक तंगी और कर्ज इंसान को किस हद तक ले जा सकती है। अपने परिवार की मदद करने के दबाव में आकर एक कर्मचारी ने अपराध का रास्ता चुना, लेकिन पुलिस की तत्परता से चोरी का माल बरामद कर लिया गया और आरोपी को भी सलाखों के पीछे पहुँचा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।