रजनीश हत्याकांड का खुलासा: रकम हड़पने के विवाद में दोस्त ने ही उतारा मौत के घाट

मऊ (घोसी): घोसी कोतवाली क्षेत्र के खैरा मुहम्मदपुर गांव में 22 मई को हुई रजनीश चौहान की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी विनित चौहान को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है, जबकि उसका एक साथी अब भी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

घोसी कोतवाल मनोज सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लाखीपुर मोड़ से विनित को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने ही गांव निवासी और करीबी दोस्त रजनीश चौहान की हत्या की है। हत्या का कारण वर्ष 2022 में बलिया जिले में की गई एक हत्या की सुपारी से जुड़ा है।

दरअसल, उस वारदात में रजनीश को 17 लाख रुपये मिले थे। जेल से छूटने के बाद विनित ने रजनीश से रकम का बंटवारा करने की मांग की, लेकिन रजनीश ने पूरी राशि खुद रखने की ठान ली और विनित से दूरी बनाने लगा। इससे नाराज होकर विनित ने अपने साथी के साथ मिलकर उसे खत्म करने की साजिश रची।

योजना के तहत 22 मई की रात विनित ने रजनीश को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर शराब पीने के बहाने बुलाया। जैसे ही रजनीश गांव के सिवान में पहुंचा, दोनों ने मिलकर उस पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

कोतवाल ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी विनित जेल भेजा जा चुका है, जबकि उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।