चौरई में कांग्रेस को झटका:दर्जनों कार्यकर्ता ने BJP ज्वाइन की:अध्यक्ष बोले योजनाओं के कारण जुड़ रहे लोग: पूर्व MLA ने दुबे ने कहा योजनाएं बड़ी ताकत
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा को आदिवासी अंचल में बड़ी कामयाबी मिली। चौरई विधानसभा क्षेत्र के खमारपानी मंडल के ग्राम घाटकामठा, धौलपुर, बड़कुही और पिलकापार से सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधायक रमेश दुबे और पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर ने नए साथियों का तिलक कर पार्टी गमछा पहनाकर स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की योजनाओं—लाड़ली बहना योजना, पीएम जनमन योजना और किसान सम्मान निधि—से आदिवासी समाज को सीधे लाभ मिला है। इसी कारण बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ रहे हैं।
विधायक रमेश दुबे ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आदिवासी समाज का भाजपा से जुड़ना ऐतिहासिक अवसर है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है, यही भाजपा की सबसे बड़ी ताकत है।
नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने में प्रहलाद साहू, महिलाल धुर्वे, नंदकिशोर साहू, सुरेश परतेती, पवन पराड़कर, संतोष भलावी, राजू साहू, रामचरण साहू और सत्यम उमरेठे की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती, नपा उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे, विजय पांडे, कमलेश उईके, अजय सक्सेना, योगेन्द्र राणा, भरत घई, धर्मेंद्र मिगलानी, दिवाकर सदारंग, संजय पटेल, संदीप चौहान, विजेंद्र दीक्षित, अनिल कुर्मी, घनश्याम पवार, रजत वानखेड़े, बबलू आरगुडे, रविन्द्र आरगुडे, जयपाल सरयाम, मोनू पवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भाजपा में शामिल होने वाले प्रमुख
रामेश्वर परतेती, तुलसीराम कवरेती, ज्ञानेश्वर मरावी, किशन सीलू, गौतम कवरेती, चंद्रशेखर राउत, प्रवीण सरयाम, रविन्द्र कामदा, प्रदीप सीलू, रविन्द्र इवनाती, अवसीद इवनाती, मोहन इवनाती, रोहन आहके, रामदास कुमरे, झाड़ू कुमरे, दीपक इवनाती, मेरसिंग इवनाती, वासुदेव परतेती, अरुण परतेती, सुरेन्द्र सलामे, शैलेन्द्र इवनाती, सुनील उमरेड़े, सुभाष बरकडे, सालकराम कुड़ापे, सुदामा धुर्वे, सुखदास उईके, गोपीचंद उईके, जगदीश उईके, सुखराम उईके, राजकुमार कुड़ापे, संदेश कुड़ापे, कपूरदास इवनाती, मानिक सराठे, जसपाल मर्सकोले, विजय सराठे, रामलाल कुड़ापे, शशि मर्सकोले, शनील धुर्वे, बलवान शाह उईके, अतरलाल इवनाती आदि।