20 सितंबर को तीन घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई, कई क्षेत्र होंगे प्रभावित
छिंदवाड़ा। बिजली कंपनी ने बताया कि मेंटेनेंस एवं अति आवश्यक सुधार कार्य के कारण शनिवार 20 सितंबर 2025 को सुबह 8 बजे से 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जरूरत पड़ने पर समयावधि घटाई या बढ़ाई जा सकती है।
प्रभावित क्षेत्र
66 केवी उपकेंद्र से जुड़े फीडर :
गांगीवाड़ा फीडर (7076) – परासिया रोड, भादे कॉलोनी, विशु नगर, आदर्श नगर, सर्वोत्तम नगर, अपनी रसोई, संजू ढाबा, कामठी बिहार नोनिया करबल, माली मोहल्ला, बजरंग नगर, शंकर नगर आदि।
गुरैया फीडर (7068) – परतला, शंकर नगर, ईशा नगर, गुलमोहर कॉलोनी, राम नगर, शंकराचार्यपुरम, रघुवर श्रीपुरम कॉलोनी, काराबोह, साई धाम कॉलोनी, विजय नगर, विजय नगर बर्रा, प्रगति विहार, हनुमान नगर, पारस नगर आदि।
सोनपुर उपकेंद्र से जुड़े फीडर :
चंदनगांव फीडर (7084) – BSNL ऑफिस, शहनाई लॉन, SD लॉन, कल्पतरु बिहार, निशान शोरूम आदि क्षेत्र।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि लोग आवश्यक कार्य समय रहते निपटा लें।