छिंदवाड़ा में अभी भी औसत से 100MM कम बारिश:पिछले 24घंटे में छिंदवाड़ा,चांद और तामिया में 2 से 3 इंच बारिश
छिंदवाड़ा। जिले में इस साल औसत से कम बारिश दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय से जारी ब्लॉकवार रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून से 17 सितम्बर 2025 तक जिले में औसतन 952.5 मिमी वर्षा हुई है, जबकि जिले की सामान्य औसत वर्षा 1059.0 मिमी है। यानी इस साल अब तक 106.5 मिमी कम बारिश हुई है।
पिछले साल की तुलना में भी इस बार वर्षा का स्तर काफी कम है। वर्ष 2024 की इसी अवधि में जिले में औसतन 1209.1 मिमी बारिश दर्ज हुई थी, जबकि इस साल अब तक 256.6 मिमी कम वर्षा हुई है। इसका असर फसलों और जलस्तर पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश तामिया तहसील में दर्ज की गई, जहां करीब 70 मिमी यानी 2.75 इंच बारिश हुई। वहीं चांद तहसील में 60.2 मिमी (2.37 इंच) और छिंदवाड़ा तहसील में 48.2 मिमी (1.90 इंच) वर्षा हुई। जिले के अन्य इलाकों में बारिश का स्तर बेहद कम रहा।
अगर तहसीलवार बारिश की बात करें तो इस साल अब तक सबसे ज्यादा वर्षा हर्रई (1288.3 मिमी), तामिया (1130.2 मिमी) और चांद (1029.1 मिमी) तहसीलों में दर्ज की गई है। वहीं सबसे कम बारिश परासिया तहसील (702.6 मिमी) में हुई है। इससे साफ है कि जिले के कई इलाकों में वर्षा का असमान वितरण देखने को मिला है।