मंदसौर में हादसा टला: सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में लगी आग, सुरक्षाकर्मियों ने संभाली स्थिति

मंदसौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार सुबह गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट स्थित हिंगलाज रिसोर्ट में हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए पहुंचे थे। तेज हवा (करीब 20 किमी प्रति घंटे) के कारण बैलून उड़ान नहीं भर सका। इसी दौरान असंतुलन से बैलून का निचला हिस्सा झुक गया और अचानक उसमें आग लग गई।
हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत ट्रॉली को संभालते हुए सीएम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया और आग पर काबू पा लिया। इस तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद सवारी रद्द कर दी गई। मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।