सिंधिया प्रकरण से उठे विवाद के बीच कमलनाथ से मिले दिग्विजय सिंह, बोले– छोटे-मोटे मतभेद रहे, मनभेद कभी नहीं
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की। यह मुलाकात उस समय हुई है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रकरण को लेकर कांग्रेस के भीतर फिर से हलचल देखी जा रही है।
दिग्विजय सिंह ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उनके और कमलनाथ के बीच करीब 50 वर्षों से पारिवारिक और राजनीतिक संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन में उतार-चढ़ाव और छोटे-मोटे मतभेद तो स्वाभाविक हैं, लेकिन उनके बीच कभी भी मनभेद नहीं रहे।
सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि जनता के हित में वे और कमलनाथ मिलकर काम करते रहेंगे। इस मुलाकात को कांग्रेस की एकजुटता का संदेश माना जा रहा है, खासकर तब जब सिंधिया प्रकरण को लेकर पुराने विवादों की चर्चाएं एक बार फिर सामने आ रही हैं।